Motivational : If You frusteted from your life than you Must Watch it
अगर आप अपनी जिन्दगी से नाराज है तो यह जरुर पढ़े
दुनिया मै ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने अपनी जिन्दगी मै बहुत तकलीफे सही है लेकिन कभी हार नहीं मानी और ऐसे भी बहुत सारे लोग है जिन्होंने जिन्दगी मै तकलीफों के आने से हार मान ली और कुछ गलत कदम उठा लिए. ऐसे लोग जिनकी जीवन मै तकलीफ है और हार नहीं मानते और प्रयास करते रहते है ऐसे लोग अपनी जिन्दगी मै एक दीन जरुर एक अलग ही ऊंचाई पर पहुचते है ऐसे ही कुछ लोगो का उदहारण मै आपको देने वालो हु मेरे इस ब्लॉग मै जिन्होंने अपनी तकलीफ को ही अपना हथियार बनाके एक अलग स्थान बनाया है दुनिया मै.
कपिल शर्मा
[caption id="attachment_121" align="alignleft" width="289"]
इनके पिता पुलिस मै थे. उनके पिताजी की १९९७ में कैंसर की बीमारी हुई थी और वह २००४ में AIIMS दिल्ही में उनका निधन हुआ था.
बचपन मै पिताकी मृत्यु हो गई थी परिवार के लिए गलिओ मै गाना गाते थे. बहुत महेनत करने के बाद. वो २००७ में धी ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज को जीता तब उन्हें १० लाख रूपये का रोकड़ इनाम मिला था.
आज भारत के ही नहीं दुनिया के नंबर 1 कॉमेडियन मै से एक है और सबसे ज्यादा टैक्स पेयर.
ये पहले ऐसे स्टैंड उप कोमेदिएन है जो फ़ोर्ब्स मैगज़ीन में सेलेब्रेटी लिस्ट में ६९ पोजीशन पर थे.
अक्षय कुमार
[caption id="attachment_126" align="alignleft" width="300"]
अक्षय कुमार का ओरिजिनल नाम राजीव हरी ॐ भाटिया है. इनकी जन्म तारीख ०९/०९/१९६७ है. अक्षय कुमार मर्सियल आर्ट सीखके सुरुआत के दिन में मर्सियल आर्ट सिखाते थे. फिर उनके एक स्टूडेंट के कहने पर मॉडलिंग शुरू की जिसमे शूटिंग में उन्हें दो दिन की कमाई मर्सियल आर्ट में पुरे महीने में भी नहीं मिलती थी.
फिर एक बार वोशूतिंग स्टूडियो में अपने पोर्टफोलियो के साथ गए और अपनी पहली फिल्म दीदार के लिए लीड रोल के लिए सिलेक्ट हो गए.
थाईलेंड की एक होटल मै वेइटर की नोकरी करते थे और मास्टर आर्ट सीखते थे बहुत महेनत करने के बाड
आज पद्मश्री और नेशनल अवार्ड से सन्मानित है यह अभिनेता और एक फिल्म के 40 करोड़ लेते है
अमिताभ बच्चन
[caption id="attachment_122" align="alignleft" width="266"]
दोस्तों अमिताभ बच्चन का पहला नाम इन्किलाब था. फिर उनके पिताने उनका नाम अमिताभ रखा जिसका मतलब होता है प्रकाश जो कभी नहीं मरता .
अमिताभ बच्चन को फिल्म में सफलता उनकी फिल्म ज़ंजीर से मिली थी. और १९८२ में कुली फिल्म की शूटिंग के दोरान वो बहुत ही बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
१९८४ - १९८७ अमिताभ बच्चन पॉलिटिक्स में गए लेकिन वहा वो बहुत टिके नहीं. उनकी कंपनी ABCL भी फिल्म produce करती थी लेकिन बहुत नुकशान हुआ और दीवाला निकल गया . लेकिन फिर कौन बनेगा करोडपति से अमिताभ बच्चन फिर खड़े हो गए.
अमिताभ बच्चन ने कई बार एक्टिंग छोड़ी और फिर से चालू की.
भद्दी आवाज़ के कारन रेडियो में से निकला गया था इन्हें मुंबई के सडको पा राते गुजरि थी इन्होने जिनका दिवाला निकल गया था
आज बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार है जिन्होंने लगभग 90 फिल्मे की है लोग भगवन की तरह पूजते है
रजनीकांत
[caption id="attachment_127" align="alignleft" width="300"]
रजनीकांत एक मराठा फॅमिली से है और ९ साल की उम्र से वो बंगलौर में रहते थे. स्टेज सो करते करते एक डायरेक्टर ने उन्हें नोटिस किया और तमिल सिखने को कहा.
एक कुली कारपेंटर और कंडक्टर का कम कर चुके है. उन्होंने बहुत सरे स्टेज शो भी किये है.
आज साउथ इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार है जिनकी फिल्म देखने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन लगती है जिनको लोग भगवन की तरह पूजते है.
मिथुन
[caption id="attachment_123" align="alignleft" width="259"]
मिथुन ने फिल्म में १९७६ में शुरुआत की थी. उनके शुरुआत के दिन बहुत ही परेशानी सेभारे हुए थे. बॉलीवुड में आने से पहेले बहुत गरीब थे.
आज टॉप टैक्स चुकाने वालो मै से एक है
अरशद वारसी
[caption id="attachment_124" align="alignleft" width="275"]
अरशद वारसी १४ साल की उम्र में अनाथ हो गए थे और उश्के बाद जीने के लिए उन्हें बहुत मुशक्कत उठानी पड़ी है.
मुंबई की बसों मै लिपस्टिक और नैल्पोलिस बेचकर दिन गुजारते थे.
फिर वो डांसर बने थे .फिर कोरेओग्रफेर बने थे.
उन्हें हीरो के तौर पे एक्टिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन की कंपनी में काम मिला था. फिल्म तेरे मेरे सपने में. इश्के बाद में उन्होंने कई हित फिल्मे दी है.
आज बॉलीवुड मै अपनी एक खास जगह बना ली है
जोंनी लीवर
[caption id="attachment_125" align="alignleft" width="300"]
जोनी लीवर ने सात साल की उम्र में पढाई छोड़ दी थी पैसो की कमी की वजह से. वो हिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी में कॉमेडी करते थे. फिर कंपनी वालो ने उन्हें जोनी लीवर रख लिया. वह रोड पर पेन बेच कर अपना गुजरा करते थे.
परिवार के लिए पढाई छोडनी पड़ी थी गलियों मै मिमिक्री करके परिवार का खर्चा चलते थे
आज 4 बार बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड जीतकर भारत के सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन बन गये है
No comments:
Post a comment